चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित गुना जिले में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में कटी और खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने मुख्यमंत्री एवम जिलाधीश गुना को पत्र लिखा है तथा उचित मुआवजे की मांग की है।
विधायक प्रियंका पैंची ने पत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का तत्काल निर्देश देकर विशेष सर्वे करवा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा कंपनी से बीमा राशि जल्द से जल्द देने के लिए मुख्यमंत्री एवम जिलाधीश को पत्र लिखा। जटेरी निवासी कृषक चैनसिंह गुर्जर सहित अन्य कृषकों ने बताया कि विगत चार दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते अधिकतर खेतों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया की अभी तक क्षेत्रीय विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची के अलावा अभी कोई भी हम किसानों के खेतों में उजड़ी हुई फसलों को देखने नही आया है । हमारी कटी हुई एवं पककर तैयार सोयाबीन की फसल लगातार हो रही बारिश से अंकुरित हो रही। कहीं-कहीं तो फसल गलकर खराब होने लगी है। पकी फसल पर पानी फिर रहा है। क्षेत्र में सोयाबीन कटाई कार्य चल रहा है। पहले तो इस बार उत्पादन भी कम निकल रहा है, अब लगातार बारिश ने फसल को भारी नुकसान पहुँचा दिया है। अब फसल भी खेत में अंकुरित होकर सडऩे लगी है। पककर कटाई के लिए खड़ी सोयाबीन फसल भी पानी भर जाने से सडऩे लगी है। विगत 3 दिन से गुना जिले में भारी बारिश हो रही है जिस से किसानों की 90% से 100% प्रतिशत तक फसल सोयाबीन की खराब हो चुकी है। इस दौरान क्षेत्रीय किसान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।