Join WhatsApp Group Join Now

विधायक प्रियंका पैंची ने संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज मंदिर का भूमि पूजन किया




चाचौड़ा: आज चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची जी संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुई। जहां उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु पूरे विधि विधान से पूजा कर भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक प्रियंका पैंची ने सभी सेन समाजबंधुओ के बीच सदैव एकता बनाए रखने की बात कही क्युकी एकता में ही शक्ति है। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के केशशिल्पी बोर्ड से सेन समाज के लिए संचालित योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। भारतीय जनता पार्टी सदैव सेन समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहती है। इस दौरान  माननीय नंदकिशोर जी वर्मा (केबिनेट दर्जा प्राप्त म.प्र. शासन) सहित सेन समाजबंधु एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post