भाजपा नित सरकार, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची जी के प्रयासों से पार्वती नदी पर कुम्भराज कॉम्पलेक्स अंतर्गत दो बांधों एवं 1,05,850 हेक्टर क्षेत्र में दाबयुक्त नहर प्रणाली का निर्माण कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ
क्षेत्र में सिचाई के लिए अपर्याप्त पानी को लेकर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची ने सरकार के सामने पार्वती नदी बांध एव नहर की मांग की थी और उसके लिए लगातार प्रयासरत रहीl सरकार द्वारा गंभीर रूप से लेकर क्षेत्र में टर्नकी पद्धति पर पार्वती नदी पर कुम्भराज कॉम्पलेक्स अंतर्गत दो बांधों एवं 1,05,850 हेक्टर क्षेत्र में दाबयुक्त नहर प्रणाली का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाने हेतु टेंडर जारी कर दिए है। इससे करीब 500 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा एवं जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू किया जा सकेगा। पार्वती नदी पर बांध एवम नहर के बनने से आस पास के गांवों में जलस्तर तो बढ़ेगा साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। चाँचोड़ा विधानसभा के लिए ये दोनों परियोजना क्रांतिकारी परिवर्तन की बाहक होगी