Join WhatsApp Group Join Now

जीजा को बन्दक बना कर साली से लुटे 5 लाख के जेवर

 

मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा तहसील में पेंची से भानपुरा तरफ जाने वाले रोड पर 6 अज्ञात लोगों ने 5 लाख की लूट को अंजाम दिया है। 

दरअसल मामला रविवार शाम 4 बजे का डाबरिया गाँव के रहने वाले सुमेरसिंह गुर्जर अपनी पत्नी की भतीजी मुरेला गाँव से डाबरिया लेकर आ रहे थे । पेंची में सुमेरसिंह ने कुछ सामान लेने के लिए अपनी बाईक रोकी ,  वही से 6 बदमाशों ने रकम पहने हुए सुमनबाई को देख लिया और 6 बदमाश सुमेरसिंह की गाड़ी के पिछा करते हुए आये और भानपुरा और पेंची के बीच बदमाशों ने सुमेरसिंह की गाड़ी मैं लात मारकर गिरा दिया । दो तीन बदमाशों ने सुमेरसिंह को पकड़ लिया और 3 बदमाशों ने सुमनबाई को बोला गहने उतारा दो नही तो जान से मार देंगे सुमनबाई ने डर के मारे सारे गहने उतार दिया जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही इधर बाकी बदमाशों ने सुमेरसिंह के जेब से 5 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया और गाड़ी की चाबी ले ली और फरार हो गए ।

परियादी पक्ष के साथ गुर्जर समाज के अध्यक्ष सीताराम गुर्जर भी थाने में डटे रहे जब तक रिपोर्ट नही हुई ,

 देर रात तक इस घटना की रिपोर्ट नही हो पाई थी जब ये मामला चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची के संज्ञान में आया तो थाने में लूट और डकैती का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post