बड़े शहरों की तरह अब छोटे शहरों में भी कॉमेडी शो आरंभ हो रहें हैं और यह सब संभव हो रहा यूट्यूब जैसे विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म के माध्यम से, क्योंकि आर्टिस्ट अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और लाखों लोग उन्हें देख रहे हैं । शाजापुर क्षेत्र के एक ऐसे ही हास्य-व्यंग्यकार नागेन्द्र गुर्जर है जिन्होंने 'टेंशन डिलीट' नामक शो अपने साथियों की मदद से अपने यूट्यूब चैनल Kavi Nagendra Gurjar पर आरंभ किया हैं, इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग विजय सिंह राजपूत द्वारा संचालित शहर के कैफ़े 'मिस्टर चायवाला' में होगी, पहले एपिसोड में कवि राजकुमार अकेला और कवि राहुल ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगे तथा रिकार्डिंग इंजीनियर मुकेश गुर्जर गुना, कैमरामेन तूफान सिंह फागना एवं एडिटर दिलीप बड़ाना होंगे ।
Tags:
Local News