Join WhatsApp Group Join Now

विधायक प्रियंका पैंची ने चांचौडा थाना अंतर्गत महिला की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले में सफलता मिलने पर की पुलिस प्रशासन की सराहना

 


कुछ दिनों पूर्व चांचौड़ा थाना क्षेत्र की बीनागंज चौकी अंतर्गत ग्राम खतौली के एक खंडहर में अलग-अलग तीन बोरियों में एक महिला की चार टुकड़ों में लाश पड़ी मिली थी। जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों को मिलते ही खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। जैसे ही क्षेत्रवासियों के माध्यम से सूचना चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची को लगी उन्होंने अविलंब पुलिस प्रशासन को शीघ्र अति शीघ्र दोषियों को पकड़ने के लिए जोर दिया। पूछताछ एवम सिनाख्त के लिए पुलिस प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया । जिस पर लाश की पहचान करने पर महिला का नाम झूना बाई पत्नी रोडलाल तंबर उम्र 40 साल निवासी ग्राम साल्याखेड़ी थाना चांचौड़ा जिला गुना के रूप में कर ली गई। मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस को बताया कि झूना बाई बीनागंज में मजदूरी करने जाती थी और घर भी आ जाती थी, दिनांक 10 अगस्त 2024 को झूना बाई घर से मजदूरी के लिये बीनागंज जाने का बोलकर गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। महिला की सिनाख्तगी होने के बाद पुलिस द्वारा संभावित स्थलों व मागों के सीसीटीव्ही कैमरे खंभाले गये l और फलस्वरूप महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज खुलासा हो पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post