चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची मंगलवार को स्कूल चले अभियान के अंतर्गत एकीकृत शासकीय हाई स्कूल पैंची में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । जहां उन्होंने मां सरस्वती एवम भारत माता के चित्र पर मार्ल्यापण कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया । विधायक प्रियंका पैंची ने इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। बच्चों को पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े और पढ़ने के साथ ही खेल-कूद में भी हिस्सा लें । विधायक प्रियंका पैंची ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमें ध्यान देना होगा और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन की उत्पत्ति होती है। स्कूलों में नवाचार और नई तकनीकों से शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। विधायक प्रियंका पैंची ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित हैं । साथ ही उन्होंने स्कूल के बच्चों को आश्वस्त किया की वह शिक्षा क्षेत्र में कोई कमी नहीं होने देगी । उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की शत् प्रतिशत शाला प्रवेश के लक्ष्य को लेकर कार्य करें तथा किसी कारणवश अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके बच्चों को ढूंढकर उनकी कठीनाईयों को दूर कर शाला में प्रवेश दिलवाएं । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चाचौड़ा श्री प्रद्युमन मीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नाथूसिंह जी भिलाला, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री दामोदर जी सेन, प्रिंसिपल श्री मती संध्या जी जैन, सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलीप जी मीना श्री कुलदीप जादौन एवं सभी स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओ सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रही।
चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई
byTeam
•
0