चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवम विकास कार्यों की निगरानी एवम क्षेत्रवासियों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने विभिन्न विभागों के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए है। जिसमे महावीर शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत गुना, लोक निर्माण विभाग, खाद्य (पीडीएस) विभाग एवं खनिज विभाग, राम सेवक मीणा (बाबूजी) को बिजली विभाग चाचौड़ा-बीनागंज, राहुल मीना ऊपरी को राजस्व विभाग,तहसील कार्यालय कुंभराज, जनसंपर्क विभाग एवं जल संसाधन विभाग चाचौड़ा, बाबूलाल सेन कुंभराज को स्कूल शिक्षा विभाग चाचौड़ा, श्रीकृष्ण (भोला) सोनी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चाचौड़ा को राजस्व विभाग एवम तहसील कार्यालय चाचौड़ा, सर्वज्ञ जैन बीनागंज (मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) को खेल एवं युवा कल्याण विभाग चाचौड़ा, संदीप भील उमरथाना को जनजातीय कार्य विभाग चाचौड़ा, सुरेश प्रजापति बीनागंज (पूर्व पार्षद) को वन विभाग उपखंड चाचौड़ा, अजय प्रताप सिंह परिहार को स्वास्थ्य विभाग कुंभराज, दिलीप मीना भैंसुआ को स्वास्थ्य विभाग चाचौड़ा, सीताराम गुर्जर (मंडल महामंत्री) मंडल तेलीगांव को पीएचई विभाग चाचौड़ा, प्रदुमन मीना कीताखेड़ी को कृषि उपज मंडी समिति बीनागंज, नीतेश मंडेरिया खतौली को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग चाचौड़ा, महेंद्र पचवारिया खानपुरया (पूर्व मंडी डायरेक्टर) को जनपद पंचायत चाचौड़ा,
मोरध्वज लोधा (मंडल महामंत्री) मंडल मृगवास को कृषि उपज मंडी समिति कुंभराज, राजाराम गुर्जर (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृगवास को कृषि विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग चाचौड़ा, लालू बंजारा (सरपंच) केकड़ीवीरान को सहकारिता विभाग एवं विमुक्त घुमंतू और अर्धघुमंतु कल्याण विभाग चाचौड़ा, दिलीप शर्मा (मण्डल उपाध्यक्ष) को जनपद पंचायत राघोगढ़ एवम जल संसाधन विभाग, सतपाल सिंह (किसान मोर्चा अध्यक्ष) को स्वास्थ्य विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग, खुमान सिंह गुर्जर (कराड़ा) को महिला बालविकास विभाग एवं कृषि विभाग, युवराज मीना करेला को राजस्व विभाग एवम तहसील कार्यालय मधुसूधनगढ़, ओमप्रकाश लोधी को खाद्य (पीडीएस) विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग , रामचरण कुशवाह कृषि उपज मंडी मधुसूदनगढ़, राजू अहिरवार (पार्षद) को अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य लक्ष्मण जादौन को पीएचई विभाग, ब्रजेश बंसल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग एवं वन विभाग, सर्वेश मीना को विजली विभाग एवम तहसील मधुसुदनगढ़, मदन लाल केवट को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं दी जा रही है। साथ ही सभी विधायक प्रतिनिधियों द्वारा इस विश्वास और पद के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची का आभार प्रकट किया गया।