Join WhatsApp Group Join Now

नवनिर्वाचित सांसद श्री रोडमल नागर का प्रियंका पेंची ने किया भव्य स्वागत

 

नवनिर्वाचित सांसद आदरणीय श्री रोडमल नागर जी

आज राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद आदरणीय श्री रोडमल नागर जी के विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा में जन आभार कार्यक्रम के अंतर्गत आगमन पर क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची जी ने वरिष्ठ एवम युवा  कार्यकर्ताओं सहित स्वागत किया।  जिसमे सर्वप्रथम प्रियंका पैंची ने विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर पहुंच अपने कार्यकर्ताओ के साथ सांसद जी का स्वागत किया।

 तदोपरांत जलसा गार्डन बीनागांव, ग्राम वटावदा, मृगवास, सानई, नगर कुंभराज , नगर चाचौड़ा-बीनागंज सहित प्रेम श्री गार्डन बीनागंज स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद रोडमल नागर जी ने इस भारी बहुमतों की विशाल जीत के लिए जनता सहित कार्यकर्ताओ की मेहनत और लगन को इस जीत का श्रेय दिया। क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने अपने वक्तव्य में क्षेत्रीय जनता का बहुत बहुत आभार मान कर धन्यवाद दिया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा की अब क्षेत्र के विधायक भी आप सभी  है, सांसद भी आप सभी है, प्रदेश में सरकार भी आप सभी की है और अब तो केंद्र में भी आप ही के द्वारा चुनी गई सरकार है। तो अब तो विकास की गति क्षेत्र में बढ़ती नजर आएगी। और सभी को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा की जल्द ही क्षेत्र की पानी की गंभीर समस्या, सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए वह विधानसभा में प्रश्न उठाएंगी जिससे क्षेत्र की समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निराकृत किया जा सके। जन आभार कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची सहित जिलामंत्री एवम विधायक प्रतिनिधि  कुसुम कुशवाह, मृगवास मण्डल अध्यक्ष अरविंद माहेश्वरी, चाचौड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रद्युमन मीना, जिला उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप राजपूत, विधायक प्रतिनिधि मनीष शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध भैया पैंची, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी साहू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चाचौड़ा श्रीकृष्ण सोनी, जय प्रकाश शर्मा, श्रीमति आशा बाधवानी, मीना सेवा समाज संगठन अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना, सोनू मीना, पर्वत मीना, ब्रज मीना, कमलेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ हरज्ञान सिंह गुर्जर, बाबूलाल सेन, ब्रजमोहन मैथिल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मृगवास राजाराम गुर्जर आदि सहित वरिष्ठ एवम युवा कार्यकर्ता सहित नगर एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post