Join WhatsApp Group Join Now

गुना में जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रतियोगिताओं के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व बताया

 


द्वारिका न्यू अभिनव एजुकेशन एन्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट सोसाइटी गुना के 

 डायरेक्टर  विक्रम तोमर सर ने बताया की 

 जल स्रोतों की सफाई के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान मप्र शासन द्वारा चलाया चलाया जा रहा है.

इस अभियान के अंतर्गत गुना के विभिन्न तालाबों सिलवासा तालाब 

भुजरिया तालाब, गुनिया नदी एवं आसपास के अनेक कुओं में  सफाई की जा रही है. 

इसके साथ ही जनता को रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, 

निबंध लेखन के माध्यम से जल स्त्रोत्रों के संरक्षण एवं जल संवर्धन 

के महत्व को समझाया जा रहा है. सफाई अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. इस दौरान नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्र एवं आम नागरिकों का सम्मान किया गया 

 समिति सचिव श्रीमती विनीता पवार आदिल खान सागर श्रीवास्तव विष्णु ओझा संतोष भील आदि उपस्थित रहे 


यह गुना की गुनिया नदी जो कि वर्तमान में एक गंदे नाले का रूप ले चुकी है

मध्य प्रदेश सरकार आंखें बंद करके सो रही है । सिर्फ एक सप्ताह या एक अभियान के द्वारा जल संरक्षण और प्राकृतिक संरक्षण का काम संभव नहीं है 

 नदियों और तालाब ऊपर अतिक्रमण हो रहा है जल स्रोतों पर लगातार लोग कब्जा करते जा रहे हैं


 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत द्वारका न्यू अभिनव फाउंडेशन गुना

 पूरा प्रयास कर रही है कि जन जागृति और जन चेतना लाकर सामान्य नागरिक को भी सफाई का मंत्र देकर प्राकृतिक जल संसाधनों का संरक्षण किया जा सके

 इस दिशा में आप भी नदी तालाबों और कुओं का संरक्षण करें और उनमें खसरा न डालें शादी वर्ष का पानी सीधे अपने घर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक के माध्यम से आपके मकान में उतरने की कोशिश करें

जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की 

रक्षा करना हमारा कर्तव्य है

Post a Comment

Previous Post Next Post