Join WhatsApp Group Join Now

विधायक की जनता दरबार में क्षेत्र की समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण

विधायक की जनता दरबार में क्षेत्र की समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण

चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने जनता दरबार में उपस्थित लोगो को लोकसभा चुनावों में सांसद रोडमल नागर जी को भारी बहुमतों से जिताने के लिए आभार एवम धन्यवाद दिया । साथ ही जनता दरबार में उपस्थित लोगो को परिवार की संज्ञा देते हुए कहा कि आप सभी मेरा परिवार हो । और मेरे आप सभी की समस्या मेरी समस्या है जिसका मैं जल्द से जल्द निराकरण करवाऊंगी। हालांकि कुछ दिनों पूर्व लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्तता रही । जिसके कारण सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारी भी काफी व्यस्त रहे । क्षेत्र,जिले सहित प्रदेश कार्यालयों का काफी कार्य सुचारू रूप नही हो पाया अब आचार संहिता समाप्ति उपरांत सभी कार्य सुचारू रूप से चलेंगे और विधायक दरबार में पहले की भांति आप लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी होगा । विधायक प्रियंका पैंची के जनता दरबार की खासियत ये है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं और कई लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण भी करवाते हैं। कभी शिकायत तो कभी समस्या का सिलसिला चलता रहता है। कुछ ऐसे काम भी होते हैं,जो विधायक के एक फोन करवाने से हो जाते हैं। कई बार शिकायत होती है कि संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं या फाइल अटकी हुई है, ऐसे में मामले की गंभीरता देखकर विधायक संबंधित अधिकारी को तत्काल फोन करते हैं और उनका काम करवाते हैं। जनता दरबार को लेकर विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि यही परिवारजन हमारी पूंजी है। इनकी बदौलत ही तो हम इनके प्रतिनिधि बने है। अगर हम इनकी नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे। इसीलिए मैं उनको समय देती हूं। लोग अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या लेकर आते हैं। जितना हो सके उन्हें हल करने का प्रयास करती हूं। लोगों का आवेदन संबंधित विभाग तक नहीं पहुंचा रहता हैं उन्हें भी यहां से मार्गदर्शन देते हैं। उनका आवेदन भी बनवाते हैं ताकि समय पर उनका आवेदन विभाग में सही जगह पहुंचे और उनका काम जल्दी हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post