चाचौड़ा ,स्वास्थ्य विभाग चाचौड़ा द्वारा सम्पूर्ण ब्लॉक में दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई जा रही है। जिसका विधिवत शुभारंभ रविवार को विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध सिंह मीणा द्वारा किया गया उन्होंने नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का माला से स्वागत करने उपरांत पल्स पोलियों की दो बूंद खुराक पिलाकर अभियान का आरंभ किया। साथ ही दवा पिलाएं हुए बच्चों की अंगुली पर निशान लगाया गया।उक्त शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में सीपीएससी कंसलटेंट श्री सत्येंद्र शर्मा ,जितेंद्र सेन बी पी एम, हेमंत गौड़ बी सी एम एमटीएस प्रदीप सेन कोल्ड चैन प्रभारी नरेंद्र शाक्य फार्मा सिस्ट योगेश तिवारी नर्सिंग ऑफिसर नीरज शर्मा सहित एनआरसी स्टाफ सहित ड्यूटी पर उपस्थित मनी अम्मा नायर रेनू भदोरिया ए एन एम की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
पल्स पोलियो दो बूंद जिंदगी की बच्चों को दवा पिलाकर विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ
byTeam
•
0