Join WhatsApp Group Join Now

चाचौड़ा उपसंचालक कृषि विभाग के अधिकारी ने चाचौड़ा विधायक के देवर पर लगाया आरोप

 

चाचौड़ा उपसंचालक कृषि विभाग के अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा चाचौड़ा विधायक के देवर पर आरोप लगाया गया है की उनके द्वारा उन्हे अपने कार्यालय पर बुलाकर बंधक बनाया गया जिसकी उपाध्याय द्वारा जिला कलेक्टर एवम जिला अधीक्षक गुना को लिखित शिकायत की गई है।




 इस संदर्भ में जब अनिरुद्ध मीना से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि कृषि महोदय अधिकारी ने मेरे विरुद्ध प्रशासन को कोई पत्र दिया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मैंने उन्हें अपने ऑफिस में बंधक बनाया, उनके साथ मारपीट की और उनसे कुछ मांग की। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उनके सारे आरोप निराधार हैं।उस दौरान मेरे साथ कुंभराज के व्यरी श्री वीरेंद्र सिंह जी साथ थे । चांचौड़ा इलाके में किसानों को खाद की समस्या आ रही थी। उन्हे खाद नहीं मिल पा रहा। इस वजह से कृषि अधिकारी महोदय से बात की थी। उनसे कार्यालय में ही बैठकर बात हुई। उनसे आग्रह किया था कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने का प्रयास करें। जिस तरह की घटना वह बता रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं हुआ है। यह सिर्फ और सिर्फ उनकी खुद की लापरवाहियों, अनियमितता, भ्रष्टाचार और शिकायतों के डर से मनघड़ंत कहानियां बना रहे है । पैसो की कोई बात नही हे हाँ उन्होने मुझे ऑफर किया जिसका मेने मना किया तो बोलने लगे की आपको नेतागिरी नहीं आती हे । हमारी मुलाक़ात 21 जून को हुई थी लेकिन 4 दिन बाद उन्हे याद आ रहा हे । सब षड्यंत्र हे खुद के वचाब के लिए । इसमे जल्दी ही मे भी एक आवेदन देकर प्रमाणो के साथ शिकायत करूंगा जिससे इनपर कड़ी से कडी कार्यबही की जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post