Join WhatsApp Group Join Now

पानी और नहर की समस्या को लेकर नाराज ग्रामीण कर रहे मतदान का बहिष्कार नही देंगे वोट


 एमपी के गुना जिले के कनकनहेरु गांव में ग्रामीण खुले तौर पर लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पूरा मामला चाचौड़ा तहसील के अंर्तगत आने वाले कनकनहेरु गांव का है, जंहा के किसानों ने अपने गांव में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के बैनर पोस्टर लगाए हुए हैं. इन बैनरों में लिखा गया है कि नहर नहीं तो वोट नहीं । ग्राम पंचायत कनकनहेरू जनपद पंचायत चाचौड़ा के अंतर्गत पानी एवं नहर की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार करेंगे। प्रत्येक पार्टी हर पार्टी वादा करती है कि हम गांव में तालाब देंगे नहर देंगे लेकिन 30 साल से निरंतर मांग करने के बावजूद भी आज तक हमको सुविधा उपलब्ध न हो सकी ग्रामीणों की माने तो तालाब मंजूर हुआ लेकिन आज तक नहीं बन सका ग्रामीणों के अनुसार तालाब क्या हमारा चोरी हो गया। नहर और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों मे गुस्सा देखा गया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में किसानों को अभी तक पानी मिल रहा है, उनके खैत आज भी सूखे पड़े हैं. संबंधित अधिकारियों से आवेदन निवेदन करने के पश्चात भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई, इसलिए उन्होंने निर्णय किया है कि जब तक अधिकारी उनको लिखित में आश्वासन या प्रमाण नहीं देंगे, जब तक वे चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे और गांव कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post