आज चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुंभराज में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची सहित कुंभराज मण्डल के सभी पदाहिकारीगण मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने अपने संबोधन में क्षेत्र में हो रहे विकास एवम भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि लाडली बहनों के भाई एवम भांजे भांजियो के मामा ने सभी नारी शक्तियों के बारे में सोच कर लाडली बहना योजना को प्रारंभ करवाया जिसका लाभ आज प्रदेश की महिलाओ को मिल रहा है। साथ ही क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा की क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य होने है जिन्हे शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। कुछ विकास कार्य प्रस्तावित है तो कुछ का प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन को भेज दिए गए है। कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा की कांग्रेस ने 75 सालो में जो गड्डे सड़को में थे उन्हें भाजपा सरकार आज तक भर रही है।
इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़,रोहित कासट, राजेंद्र कासट, रामबल्लभ काबरा, प्रवल प्रताप राजपूत,श्रीकृष्ण(भोला) सोनी, प्रदीप नाटानी,श्रीमती शारदा साहू, श्याम मीना, केदार गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, कमलेश साहू डॉ हरज्ञान सिंह गुर्जर, मदन मोहन शर्मा,दयाराम बुनकर,नीरज मालवीय,ब्रजमोहन मैथिल, विक्रम मीना, विक्रम सिंह मीना, अजयप्रताप सिंह परिहार, महावीर शर्मा, विकास शर्मा, मनीष शिवहरे, रामचरण अहिरवार, बाबूलाल सेन, अरविन्द महेश्वरी, जगदीश शिवहरे, रामेश्वर मीना, सुनील अहिरवार, घनश्याम नामदेव, श्रीमती आशा शर्मा, प्रदुमन मीना, डालसिंह जादौन, राहुल दीक्षित, भगवान लोया, नवल अग्रवाल, दिनेश धाकड़, मटी भील, विपिन सुमन, घनश्याम सौलंकी, सुरेश काकानी, श्री अवनीश राजौरिया, रामदयाल साहू, राहुल मीना,अरविन्द पाराशर, रामसेवक मीना, देवेन्द्रमीना, राजबहादुर मीना, अरविन्द्र कश्यप, नरेन्द्र शर्मा, आदि वरिष्ठ एवम युवा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।