Join WhatsApp Group Join Now

जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाए वोट डालने जरूर जाए - प्रियंका पेंची


 चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। इसका उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागृत करना है। वोट अवश्य करें, क्योंकि वोट न करने वाले मतदाताओं के कारण देश और वोट करने वाले मतदाताओं को भविष्य के 'दुष्परिणाम' भुगतने पड़ते हैं। प्रशासन सुद्रढ़ बने और चुनी गई सरकार जनता के हितों के लिए काम करे, यह तभी संभव है जब जिले के शत्-प्रतिशत मतदाता अपना मतदान सुनिश्चित करेंगे। आपका कीमती वोट किसी भी नेता का मूल्यांकन कर सकता है, जो पार्टी, जो नेता आप चुनेंगे वो जीत कर आएगा और यदि शत-प्रतिशत वोटिग की जाती है, तो उस जीते हुए प्रतिनिधि की सोच बदल सकती है। वह हर क्षेत्र के हर व्यक्ति के लिए काम कर सकता है, जैसे कि- बिजली, पानी, सुरक्षा, शिक्षा, पेंशन, बा़ग-बगीचे, सड़कें, आदि-आदि।  वोट की चोट से ही देश का विकास संभव है। चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण समझकर चुनाव के दिन घर में ही रहने का प्रयास न करें। अपितु परिवार के साथ घर के बाहर निकलकर अपना कीमती वोट डालें और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं। हमें एक ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो ऊर्जावान और देश का विकास करने वाला हो। 


वोट डालना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। अगर आप राजनीति में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो नेताओं की भी आपके बुनियादी सवालों में दिलचस्पी नहीं रहेगी। वोट जरूर दीजिए और लोकतंत्र को मजबूत किजिए। क्योंकि, देश की दशा-दिशा तय करने वाला यह अधिकार हमें बड़े संघर्षों की बदौलत हासिल हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post