फरियादी राघवेन्द्र शिवहरे श्रीमाल कॉलोनी निवासी ने पुलिस को दिए गए कथन के अनुसार
आपराधिक प्रवृति के रामबाबू मीना और दिलीप मीना उर्फ नेमी निवासीगण पटोंदी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर श्रीमाल कॉलोनी निवासी राघवेन्द्र शिवहरे के साथ गाली गलौच कर लात घुसें से पिटाई कर दी। राघवेंद्र की माने तो यह लोग बैखोफ गुंडयाई कर रहे । जैसे इन्हें कानून की कोई परवाह ही न हो। आपको बता दें कि नेमी मीना निवासी ग्राम पटोंदी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवम ममता मीना का बहुत करीबी माना जाता हैं नेमी मीना पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। और आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देते रहते हैं। पीड़ित राघुवेन्द्र शिवहरे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
घटना रविवार रात तकरीबन 9.30 बजे की है। जब राघवेंद्र शिवहरे अपने घर के पास ईंट भट्टो के पास बैठा हुआ था । तभी रामबाबू मीना और दिलीप मीना उर्फ नेमी ने राघवेंद्र शिवहरे के साथ गाली गलोच शुरू कर दी। उसके गाली देने की मना करने पर रामबाबू मीना और दिलीप मीना उर्फ नेमी दोनो ने राघुवेंद्र पर लात घूसो की तावड़ तोड़ बरसात कर दी। इससे राघुवेंद्र के गर्दन एवम हाथ के अंगूठे सहित सीने में चोट आई है। और अंत में दोनो ने राघुवेंद्र शिवहरे को जान से मारने की धमकी दी । इसके बाद फरियादी के रूप में राघुवेंद्र शिवहरे ने अपने पिता के साथ नजदीकी पुलिस चौकी पहुंच उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Tags:
Local News