आज विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के मंडल कुंभराज के नगर कुंभराज में " एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत शिव टेकरी सहित वार्ड क्रमांक 1 अंबेडकर भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सांसद रोडमल नागर सहित क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची उपस्थित रही । क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने पौधरोपण के अवसर पर विचार साझा करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे का बड़ा महत्व है । देश के प्रधानमंत्री एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हम सब सभी मां के नाम एक पौधा लगा रहे हैं । पेड़ो की महत्वता को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को पौधा लगाने के निर्देश दिए गए हैं । हम सबको पेड़ पौधे के संरक्षण करने की आवश्यकता है । हम सबको अपनी धरती के संरक्षण के लिए भी हर साल एक पौधा लगाने, बचाने का संकल्प भी लेना होगा । विधायक प्रियंका पैंची ने इस अवसर पर एक अमलतास सहित अन्य पौधो को भी लगाया ।
सभी ग्रामीणों और नगरवासियों से अपील करते हुए विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है । हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाएं उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें । हरियाली, धरती मां का श्रृंगार है इस श्रृंगार को बचाने की सबकी जिम्मेदारी है । पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं । ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं । धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि मालवीय एवम प्रशासनिक अमला सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। तदोपरांत कुंभराज नगर पालिका में आयोजित समस्या निवारण शिविर में जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाया गया। इस दौरान विधायक प्रियंका पैंची ने जनसामान्य को आश्वस्त करते हुए कहा की इस प्रकार की समस्या निवारण शिविर आपकी सुविधा को देखते हुए लगते रहेंगे। जिससे आपकी समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र शासन प्रशासन की मदद से निपटाया जाएगा।