Join WhatsApp Group Join Now

चाचौड़ा बाघबागेश्वर मंदिर के समीप एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ

आज वन परिक्षेत्र बीनागंज सामान्य वनमण्डल गुना के सानिध्य में चाचौड़ा बाघबागेश्वर मंदिर के समीप " एक पेड़ मां के नाम " कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में धार्मिक पूजा पाठ के साथ हुई। तदोपरांत उपस्थित अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं एवम श्रीफल के साथ किया । इसी क्रम में कार्यक्रम की रूप रेखा आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश ' एक पेड़ मां के नाम ' सभी के साथ सुना गया। तदोपरांत विधायक प्रियंका पैंची एवम प्रशासनिक अमले सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रियंका पैंची ने  कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सफल करने का आह्वान किया । और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा । अतः पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी  लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि मालवीय सहित राजस्व अमला, एवम वन विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post