भाजपा तेलीगांव मंडल की वृहद बैठक क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची की उपस्तिथि में बीनागंज नगर के अंबेडकर भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका पैंची ने सर्वप्रथम बैठक की विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के उपरांत हुई। चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है।आज हम सभी लोकसभा और विधानसभा में भारी बहुमतों से जीत की खुशियां मना रहे है जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता को ही जाता है। भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमे अपनी सक्रियता बनाए रखना होगा। इसमें सम्पूर्ण विश्व की समस्या का समाधान है। इस दौरान तेलीगांव मण्डल अध्यक्ष डालसिंह जादौन, चाचौड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रद्युमन मीना, जिला उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राजपूत, जिलामंत्री कुसुम कुशवाह, राजेश खंडेलवाल, श्रीहरगोविंद लोधी, आशा बाधवानी, प्रद्युमन मीना कीताखेड़ी सहित वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा मण्डल की वृहद बैठक क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची की उपस्तिथि में अंबेडकर भवन में संपन्न हुई
byTeam
•
0