Join WhatsApp Group Join Now

कुंभराज नगर में जलसंकट से नगर की जनता परेशान,5 से 8 दिनो मे आ रहें नल


कुंभराज नगर में जलसंकट से नगर की जनता परेशान,5 से 8 दिनो मे आ रहें नल
कुंभराज नगर में जलसंकट से नगर की जनता परेशान,5 से 8 दिनो मे आ रहें नल

कुंभराज: गुना जिले की कुंभराज तहसील में पानी की किल्लत सामने आ रही है गर्मी के मौसम में नगर की जनता पानी के लिए तरस रही है पानी की समस्या पिछले 2 महीने से बन रही है कुंभराज नगर में बढ़ती पानी की समस्या अब विकराल रूप लेती नजर आ रही है प्रशासन भी कोई भी खांस इंतजाम नही कर पा रहा है जिम्मेदार अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं कुंभराज नगर में पेयजल आपूर्ति पार्वती नदी से किया जाता है लेकीन इन दिनो पार्वती नदी में भी पानी नही है नदी सूख गई है लगातार घटते भू-जलस्तर को बड़ा कारण माना जा रहा है नगर में पेयजल की समस्या पिछले 2 महीने से बनी हुई है नगर के सभी 15 वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है नल भी 4 से 6 दिनो मे दिया जा रहे है

कुंभराज नगर में जलसंकट से नगर की जनता परेशान,5 से 8 दिनो मे आ रहें नल

जिससे नगर की जनता परेशान हो रही कई वार्डो में वार्डवासी मजबूरन 400 से 600 रूपये में पानी के टैंकर मंगवाकर पानी का उपयोग कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं की जा रही ह कुंभराज के वार्ड 1,2,3,4,5,8,15 में जाकर पड़ताल किया गया पाया गया इन सभी वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है इन  वार्ड नंबर 1,2,3 4,5,8 और 15 के वार्डवासीयो ने बताया है हमारे वार्डों में पानी की बड़ी समस्या है 5 से 8 दिनों में नल आते हैं नल भी 30 से 40 मिनट ही आते हैं जिससे पीने का पानी भी नहीं भर पता है नगर परिषद द्वारा भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था नहीं की जा रही है पानी के लिए लोग खुद अपनी जेब से 400 से 600 रूपए खर्च करके पानी के टैंकर की व्यवस्था कर रहे हैं |

Post a Comment

Previous Post Next Post