गई है। इसके कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। वह
व्यक्ति अपने साले को स्मैक की डिलीवरी करने जा रहा था।
पुलिस ने उसके साले पर भी मामला दर्ज किया है।
SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि मृगवास थाना पुलिस
को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटर सायकिल
क्रमांक MP08 ZA 8253 पर 40-45 साल की उम्र का
एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर ग्राम धीस्याखेड़ी
से सानई तरफ आ है। अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी की
सूचना पर पुलिस द्वारा सानई के झिरी तिराहे पर वाहन चैकिंग
लगाई गई। वहां पर कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताये
हुलिये की मोटर सायकिल व व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिए।
पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम जुगराज पुत्र रघुवीर
सिंह मीना उम्र 42 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना
मृगवास बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके
पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी जुगराज मीना
के कब्जे से बरामद स्मैक कीमती करीबन 5 लाख रुपये एवं
स्मैक तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर सायकिल कीमती
1 लाख रूपये सहित कुल 6 लाख रूपये का माल विधिवत
जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से बरामद स्मैक के संबंध में पूछने पर उसने बताया
कि उसके साले जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र गंगाविशन मीना
निवासी ग्राम कैकड़या कला थाना कुम्भराज के बताये
राजस्थान के ग्राम भटगांव से वह स्मैक लेकर आया था। इसे
लेकर ग्राम केकड़या में अपने साले जीतेन्द्र मीना को देने जा
रहा था। जिस पर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़
में आये आरोपी जुगराज मीना सहित उसे स्मैक उपलब्ध
करवाने वाले उसके साले जीतेन्द्र मीना निवासी ग्राम केंकड़या
कला के खिलाफ भी मृगवास थाने में एनडीपीएस एक्ट
तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।