आज चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने विधानसभा चाचौड़ा के मधुसुदनगढ़ मण्डल के ग्राम गारखेडा,बापची,देवपुर,खरगपुर,कहारपुरा,वीरपुरा,इमलिया,जागपुरा,मुरलीपुरा,बारोद, जोगनबाबड़ी, परवरिया, मंत, किशनपुरा, विदोरिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जन-संपर्क के दौरान प्रियंका पैंची ने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याण-कारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। भाजपा सरकार ने हर वर्ग सहित समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने का काम किया है। विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि किसी योजना से लाभान्वित करने के लिए यदि कोई सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें । क्योंकि भाजपा के सरकार में भृष्टाचार का कोई स्थान नहीं है और ना ही रहेगा I उन्होंने ग्रामीणों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर लोकसभा प्रत्याशी माननीय रोडमल नागर जी को भारी बहुमतों से विजय बनाए जाने की अपील की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मधुसूदनगढ़ श्री राहुल दीक्षित, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री संजीव यादव श्री प्रदीप साहू, श्री राजू लोगरिया, श्री पप्पू कुशवाह, श्री दिलीप सोंधिया,श्री युवराज मीना, श्री आर डी नामदेव, श्री पवन जोशी, श्री बिशन सिंह करेला, श्री महेश यादव, श्री दिनेश कुशवाह , श्री लेखराज सिंह कुशवाह, श्री केवल यादव, श्री जतिन शर्मा, श्री गौरव मीना, श्री भूरा मीना आदि कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
आज चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने विधानसभा चाचौड़ा के मधुसुदनगढ़ मण्डल के ग्राम गारखेडा,बापची,देवपुर,खरगपुर,कहारपुरा,वीरपुरा,इमलिया,जागपुरा,मुरलीपुरा,बारोद, जोगनबाबड़ी, परवरिया, मंत, किशनपुरा, विदोरिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जन-संपर्क के दौरान प्रियंका पैंची ने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याण-कारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। भाजपा सरकार ने हर वर्ग सहित समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने का काम किया है। विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि किसी योजना से लाभान्वित करने के लिए यदि कोई सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें । क्योंकि भाजपा के सरकार में भृष्टाचार का कोई स्थान नहीं है और ना ही रहेगा I उन्होंने ग्रामीणों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर लोकसभा प्रत्याशी माननीय रोडमल नागर जी को भारी बहुमतों से विजय बनाए जाने की अपील की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मधुसूदनगढ़ श्री राहुल दीक्षित, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री संजीव यादव श्री प्रदीप साहू, श्री राजू लोगरिया, श्री पप्पू कुशवाह, श्री दिलीप सोंधिया,श्री युवराज मीना, श्री आर डी नामदेव, श्री पवन जोशी, श्री बिशन सिंह करेला, श्री महेश यादव, श्री दिनेश कुशवाह , श्री लेखराज सिंह कुशवाह, श्री केवल यादव, श्री जतिन शर्मा, श्री गौरव मीना, श्री भूरा मीना आदि कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।