Join WhatsApp Group Join Now

चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने विधानसभा चाचौड़ा के ग्रामों में जनसंपर्क किया

 

Priyanka Penchi
आज चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने विधानसभा चाचौड़ा के ग्रामों में जनसंपर्क किया। जिसमे ग्राम पटोंदी, चोपनखुर्द, बीलखेड़ा, कोलूआ, बड़पुरा, घाटाखेड़ी, नवलपुरा, बापचालहरिया, नलखेड़ा, अरन्या, टोडी, सुंदरपुरा, चक लहरचा, लहरचा, सागर, बिजनीपुरा, सांवलपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और क्षेत्र की समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक मतदाता से वोट डालने की अपील की । इस दौरान मंडल अध्यक्ष चाचौड़ा श्री प्रद्युमन मीना, श्री ओमवली शर्मा, श्री प्रद्युमन मीना कीताखेड़ी ,श्री कल्लू शर्मा, प्रवीण मीना पार्षद, श्री बहादुर मीना बीनागांव, श्री सीताराम गुर्जर, श्री जगदीश गजेरिया, श्री बाबूलाल मीना, श्री भीमा सोलंकी, श्री संतोष मीना, श्री संजीव सैनी, श्री गजानन सेन, श्री लेखराज मीना पाटोंदी, श्री आत्माराम कुशवाह, श्री वीरेंद्र सैनी, श्री सूरज पालीवाल, श्री दीपू शर्मा, श्री अंकित शर्मा, श्री राहुल मीना आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post