आज नगर परिषद् चाँचौड़ा बीनागंज जिला गुना (म.प्र.) अंतर्गत मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य चतुर्थ चरण अन्तर्गत सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड क्रमांक-5 के भूमि पूजन किया गया।
जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीना जी सहित वार्ड पार्षद एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक प्रियंका पैंची ने विकास कार्यों को लेकर सभी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सरकार की मदद से बहुत से विकास कार्यों को जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। भूमि पूजन के अवसर पर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि क्षेत्र में विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में सरकार की मदद से बहुत से विकास कार्य चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नगर एवम गांवों के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी नगर एवम गांवों के वार्ड साफ और स्वच्छ रहे।स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा मोहल्ला और शहर स्वच्छ रहेगा। क्षेत्र में निर्माण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। गुणवत्ता के संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।