Join WhatsApp Group Join Now

चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से जनसंबाद किया

 

आज "महा जनसंपर्क अभियान" के अंतर्गत चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची जी ने तेलीगांव मण्डल के ग्राम जटेरी बूथ क्रमांक 196, ग्राम भेसुआ बूथ क्रमांक 197 पर जनसंपर्क कर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में बताया l तदोपरांत माननीय सांसद जी के साथ ग्राम नेत्याखेड़ी बूथ क्रमांक 184 , पखरियापुरा बूथ 177, जोगीपुरा बूथ क्रमांक 181, कोटरा बूथ क्रमांक 183, सींगापुरा बूथ क्रमांक 179, सोनाहेड़ा बूथ क्रमांक 180 आदि में महाजनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से जनसंबाद किया। इस दौरान विधायक प्रियंका पैंची सहित कार्यकर्ताओ ने बूथों पर जाकर ग्रामीणों को पत्रक तथा पीएम मोदी के नाम के कैलेंडर व स्टीकर वितरित किये और जनसंवाद कर लोकसभा प्रत्याशी एवम सांसद रोडमल नागर जी को भारी बहुमतों से विजय बनाकर पुनः सेवा का अवसर देने की अपील की। विधायक प्रियंका पैंची जी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी वर्ग ऐसा अछूता नहीं रह गया है जिसको सरकार द्वारा लाभ प्राप्त न हुआ हो। हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीणों एवम लाभार्थियों के बीच जा रहे हैं, और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया निवेदन उनको बता रहे हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में चल रही भाजपा सरकार का एक ही मूल मंत्र है कि हर समाज के अंतिम वर्ग तक लाभ पहुंचाना। जिसके तहत 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुक्त राशन, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर, 14 करोड़ से अधिक घरों में नल द्वारा जल, 53 लाख रेडी पटरी वालों को ऋण वितरण, 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते, 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि, निशुल्क एलपीजी कनेक्शन, शौचालय का निर्माण, आयुष्मान भारत और अनेको अनेक योजनाएं का लाभ सीधा सभी वर्ग के जरूरतमंद व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के दिलों पर राज करते हैं l इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री श्री बद्रीलाल यादव, लोकसभा बूथ प्रबंधन प्रभारी राधेश्याम पचवारिया, चाचौड़ा मंडल अध्यक्ष प्रद्युमन मीना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, विधानसभा संयोजक प्रदीप नाटानी, मंडल महामंत्री सीताराम गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता फूलसिंह मीना कोटरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल मीना, अरविंद मीना कोटरा, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post