शिविर का आयोजन तहसील परिसर मकसूदनगढ़ में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची उपस्थित रहीं । इस शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित विभन्न समस्याओं के आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से त्वरित निराकरण होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया गया। साथ ही बचे हुए आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या,जरूरत,मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण हो सके। उन्हें छोटे छोटे कार्यों के लिए क्षेत्र के आम लोगों को दफ्तरो के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े एवं शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके । इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने,किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित विभाग में संपर्क करने का सुझाव संबधित जानकारी दिए। इस दौरान विधायक प्रियंका पैंची ने आम नागरिकों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी । कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाया । कुछ के लिए समय-सीमा निश्चित कर समाधान करवाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधायक प्रियंका पैंची ने निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राघौगढ़, तहसीलदार मकसूदनगढ़, प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि सहित सामान्यजन उपस्थित रहे।