तहसील चाचौड़ा के ग्राम पैंची में जमीन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार पैंची ग्राम में एक हिस्सा जमीन जो की प्रकाश चंद मीना एवम उनके भाइयों के नाम थी । यह जमीन वर्षो से उनके नाम पर है । परिवार की सहमति से इस जमीन के साइड में नाली खोद रहे थे परंतु इस बीच इस जमीन के पास में रह रहे दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा इस जमीन के कुछ हिस्से में धीरे धीरे कब्जा कर लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही जमीन के मालिक प्रकाश चंद मीना द्वारा उनसे सामान्य रूप से कब्जा हटाने को बोला गया l लेकिन ग्राम पैंची के नारायण सिंह लोधा, कन्हैया लोधा, सतीश लोधा, संजय लोधा, महेंद्र लोधा, मुकेश लोधा, रामचरण लोधा, धन्नालाल लोधा, प्रद्युमन लोधा द्वारा इस जमीन से कब्जा न हटाने और उस जमीन पर नाली न खोदने देने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में प्रकाशचन्द मीना द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमे उन्होंने बताया कि शाम करीब 05.30 बजे की बात है मैं अपनी जमीन में नाली खुदवा रहा था तो मेरी जमीन के बगल में रहने वाले कन्हैयालाल लोधा, सतीष लोधा व रामचरण लोधा आये और बोले कि तुम यहाँ नाली नहीं खोद सकते तो मैने बोला कि मैं तो अपनी जमीन में नाली खुदवा रहा हूँ लेकिन वह नहीं माने और इसी बात को लेकर मुझे माँ बहिन की गाली देने लगे मेने गाली देने से मना किया तो सतीश लोधा ने कुल्हाड़ी फेककर मारी जो मेरे छोटे भाई कदमसिंह के सिर में लगी चोट होकर खून निकल आया व पैर में चोट आई बीच बचाव करने मेरा लड़का कविन्द्र मीना तथा भाई मोहनलाल, हरनामसिह मीना व गुलाबसिंह मीना बीच बचाव करने आए तो धन्ना लाल, मूलचंद लोधा और प्रधुमन लोधा आ गये और तीनों ने ही हमारे साथ डंडों व पत्थरों से मारपीट की जिससे मुझे दाहिने तरफ सिर में चोट आयी खून निकल आया व दाहिने पैर की जाँघ में मुदी चोट आयी तथा लड़के कविन्द को दाहिने कान के पीछे व दाहिने हाथ में चोटें लगकर खून निकल आया। मौके पर बाबूलाल मीना निवासी लाछोनी व राजू मीना निवासी मेरयाखेडी ने घटना देखी व बीच बचाव किया। जाते जाते सभी लोग बोल रहे थे कि आइंदा इस जमीन पर आये तो जान से खत्म कर देंगे। लड़ाई की सूचना जैसे ही जिला अधीक्षक को प्राप्त हुई तो उनके द्वारा ग्राम पैंची में लगभग चार से पांच गाड़ियां पुलिस प्रशासन की भेजी गई। जिससे देर रात्रि में जाकर विवाद को शांत करवाया गया।
Tags:
Local News