Join WhatsApp Group Join Now

आज विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के जलसा गार्डन बीनागंज में सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन हुआ

 

आज विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के जलसा गार्डन बीनागंज में "सामाजिक समरसता सम्मेलन" का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायणसिंह पवार (राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन), श्री रोडमल नागर (सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी), श्रीमती प्रियंका पैंची (विधायक विधानसभा चाचौड़ा ) उपस्थित रही । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान मीनेश जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमे कार्यक्रम के आयोजक एवम मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह मीना ने मीना समाज के उत्थान से संबंधित ज्ञापन मुख्य अतिथि सहित विधायक प्रियंका पैंची को मंच पर दिया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका पैंची ने मीना  समाज के उत्थान हेतु नीति सहित क्षेत्र के विकास संबंधी कार्यों को गति प्रदान करने हेतु अपनी बात रखी और कहा कि किसी भी समाज की प्रगति से प्रदेश और देश की प्रगति भी स्वमेव होती है। इस नाते प्रत्येक समाज को प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति करने के लिए सजग और सक्रिय रहना आवश्यक है। मध्यप्रदेश सरकार मीना समाज को विभिन्न क्षेत्र में उन्नति के अवसर उपलब्ध करवाएगी l इस दौरान श्री जगदीश सिंह मीना (प्रदेश अध्यक्ष मीना समाज),श्री अरविन्द धाकड़ (जिला पंचायत अध्यक्ष, गुना),श्री रघुनन्दन शर्मा (पूर्व विधायक राजगढ़), श्रीमती नीलम सक्सेना (लाभार्थी अभियान लोकसभा प्रभारी),श्रीमती रेखा पचवारिया (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, नरसिहगढ़), श्री प्रबल प्रताप सिंह राजपूत (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, गुना), श्री राधेश्याम पचवारिया  (लोकसभा इथ प्रबंधन प्रभारी),श्री मोहन राज मीना (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि),श्री गोपाल पटवा(), श्री प्रदुमन मीना (मण्डल अध्यक्ष चांचौड़ा), श्री प्रदीप नाटानी (विधानसभा संयोजक), श्री अनिरुध्द मीना पैची (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती आशा वाधवानी (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा), श्री राजेश खण्डेलवाल (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा),श्री विक्रमसिंह मीना (किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), श्री फूलसिंह मीना (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा) श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा), श्री हेमराज चौधरी जी (किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुरावर), श्री दीवान सिंह जी मानपुरा (बूथ अध्यक्ष), श्री मनोहर मीना ( मीडिया प्रभारी ), सहित मीना समाजजन सहित ग्रामीणजन  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post